राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 जनवरी। आगजनी की घटना में संलिप्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध पुलिस ने त्वरित एवं प्रभारी कार्रवाई की। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय से वारंट प्राप्त होने के उपरांत आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 27 जनवरी को रात्रि लगभग 12 बजे आरोपी कपिल धीवर एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पेट्रोल डालकर उसके घर में आग लगा दी गई।
उक्त सूचना पर बसंतपुर थाना में अपरध क्रमांक 45/26, धारा 326 (जी), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते सूचना के आधार पर आरोपी कपिल धीवर एवं आगजनी में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें दोनों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


