राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। मोटर साइकिल चोरी करने वाले वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 10 बजे अपनी होंडा साईन मोटर साइकिल को कलेक्टोरेट के पार्किंग स्थल राजनांदगांव में खड़ी कर खाद्य विभाग आफिस गया था। वापस आकर देखा तो नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम तथा निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव स्टॉफ के संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु घटनास्थल रवाना किया गया। घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक किया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर पतासाजी के दौरान ईमाम चौक राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति चोरी गया उक्त मोटर साइकिल सहित दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम मोटी यादव उर्फ योगेश 18 वर्ष साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़ बताया। जिसके कब्जे से होंडा साईन मोटर साइकिल कीमती 25 हजार रुपए को जब्त किया गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर 26 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


