राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। मंडई कार्यक्रम में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अशांति फैलाने वाले 4 बदमाशों के विरूद्ध चिखली चौकी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को शंकरपुर मंड़ई कार्यक्रम में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाले बदमाश शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली 26 साल निवासी शंकरपुर, राहुल कश्यप 25 साल निवासी शंकरपुर, सूरज गुप्ता 21 साल निवासी कुंआ चौक नंदई एवं 27 जनवरी को शराब के नशे में विवाद करने वाले बदमाश किशोर साहू 50 साल साकिन बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 01 के विरुद्ध शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्ण अंदेशा पर उपरोक्त बदमाशों को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


