राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। थैला में मात्रा से अधिक शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 50 नग देशी पौवा को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोकपुर में एक व्यक्ति अपने पास थैला में अधिक मात्रा में शराब रखकर पैदल कोकपुर बस स्टैंड की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते डोंगरगांव पुलिस द्वारा निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम कोकपुर शराब भट्ठी के पास मेन रोड पुलिया पास घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 50 पौव देशी मदिरा कीमती 4000 रुपए को जब्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम सूरज कुमार कोसरे 21 वर्ष निवासी ग्राम तिलईरवार बताया। बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्त किया गया।


