राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। स्टेट हाईस्कूल में 22 से 28 जनवरी तक लगने वाले स्वदेशी मेले में शहर की जनता का आशीर्वाद मेले को मिल रहा है । लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आयोजक समिति ने यातायात की विशेष व्यवस्था की है। ज्ञात हो कि देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वदेशी मेले के इस विशेष प्रयासों के कारण अब लोगों का दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओ का चयन तेजी से बढ़ा है।
स्वदेशी मेले में एक ओर जहां सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कृति और भारतीय सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। वहीं छत्तीसगढ़ व्यंजन और स्टॉल के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं का एक साथ संग्रह लोगों को प्राप्त होता है। जिसके चलते शहर की जनता काइस मेले से विशेष लगाव रहता है । शहर की जनता जनवरी एवं फरवरी माह में स्वदेशी मेले का इंतजार करती है। आकर्षक ढंग से सुसज्जित स्वदेशी मेले में लोगों की भीड़ के बढऩे से आयोजन समिति में विशेष व्यवस्था की है। जिसके तहत जनता की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने आम जनता से विनम्र निवेदन किया है कि शहर के मध्यम में स्थित इस मेले में बनते तक वाहन ले कर ना आए। द्वार क्र. 01 खैरागढ़ ओवरब्रिज की तरफ से द्वार के अंदर पैदल आने वाली जनता को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस द्वार से आने वाली जनता अपने वाहन नगर निगम ऑफिस अथवा दिग्विजय क्लब मैदान में खड़ा कर ही अंदर आ सकेंगे।
द्वार क्र. 02 जीई रोड म्युनिसिपल स्कूल के सामने से प्रवेश करने वाली जनता अपने दोपहिया वाहन, साइकिल स्कूल प्रांगण में रखकर ही मेले में प्रवेश कर सकते हैं। यह द्वार दोपहिया वाहनों के लिए ही रहेगी। कार से आने वाली जनता द्वार क्र. 3 से लॉ कॉलेज के बाजू से अंदर आने पर पार्किंग कर मेले में प्रवेश कर सकेंगे। आयोजन समिति के संयोजक विनोद डढ्ढा एवं स्वागत समिति के संयोजक योगेश बागड़ी ने बताया कि 23 जनवरी को मंच के माध्यम से सुभाष जयंती के उपलक्ष्य मे रिटायर्ड सैनिकों एवं सेवानिवृत सेना के आधिकारियों का सम्मान किया गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान को याद करते उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति गीत के माध्यम से स्वदेशी मेला जोश और उत्साह से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव एवं विजय मानिकपुरी ने किया।
आरती रही आकर्षण का केंद्र
चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने स्वदेशी मेले में अपनी भूमिका निभाते भारत माता की आरती का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है । इसी कड़ी में 24 जनवरी को नगर निगम के पार्षदों द्वारा भारत माता की आरती में शामिल हुए और सामुहिक रूप से भारत माता की आरती गाई गई। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद ने पार्षदों का स्वागत अभिनंदन किया।
कल उपभोक्ता आयोग में ध्वजारोहण
राजनांदगांव, 25 जनवरी। जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस पर सुबह 7.45 बजे सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर उपभोक्ता आयोग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी रीडर संतोष साहू द्वारा दी गई।


