राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 जनवरी। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में शनिवार शाम को समता सुपरफास्ट में एक बुजुर्ग ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। एक युवक ने बुजुर्ग यात्री की हादसे का शिकार होने से बचाया। चेन पुलिंग कर गाड़ी को करीब 20 मिनट रोका गया। गलत डिसप्ले दिखाने से यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन में अप दिशा की विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन तय समय पर राजनांदगांव पहुंची। ट्रेन पहुंचने की जानकारी डिस्प्ले में कोच नं. फ्लैश हुआ, उस आधार पर एक बुजुर्ग अपने बोगी का इंतजार कर रहा था, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई। इससे हड़बड़ाए बुजुर्ग ने दौड़ लगाई। इस आपाधापी में वह चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश में नीचे गिरने लगा, तभी एक युवक ने उसे बचाया। बुजुर्ग को बचाने में चेन पुलिंग किया गया। इसके बाद आरपीएफ के जवान पहुंचे। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।


