राजनांदगांव

सारथी दिवस पर 9 वाहन चालकों का सम्मान
25-Jan-2026 8:13 PM
सारथी दिवस पर 9 वाहन चालकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में कलेक्टर और एसपी द्वारा मोहला के परेड मैदान में शनिवार को सारथी दिवस पर 9 ड्राईवरों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के 24वें दिन शनिवार को मोहला-मानपुर जिले के स्कूल बसों के चालक, ऑटो रिक्शा, बस चालक एवं पुलिस विभाग के चालकों को ड्राइवर्स डे के अवसर पर सुरक्षित वाहन संचालन हेतु शुभकामनाएं दी गईं।

24 जनवरी को एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार, जिपं सीईओ भारती चंद्राकर, अं. चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर, यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं यातायात टीम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के 24वें दिन  सारथी दिवस पर बिना नशे के सुरक्षित ड्राइविंग करने वाले जिले के स्कूल बस, ऑटो रिक्शा एवं बसों के 9 चालकों को एसपी वायपी सिंह एवं कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर उपस्थित चालकों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट के लाभ, रोड सेफ्टी, लाइसेंस संबंधी जानकारी एवं नशे में वाहन न चलाने की समझाइश दी गई।

 

 


अन्य पोस्ट