राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यात्री बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में रात्रि में विशेष जांच अभियान के तहत अंतर्राज्यीय एवं राज्य के भीतर संचालित 26 यात्री स्लीपर बसों की जांच की गई।
जांच में फायर एक्सटिंग्विशर, फस्र्ट-एड बॉक्स, इमरजेंसी एग्जिट, रिफ्लेक्टर, स्पीड गवर्नर एवं आवश्यक सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता व कार्यशीलता की जांच की गई। सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर संबंधित बसों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते कुल 46 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। इस दौरान वाहन चालकों एवं संचालकों को सभी सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।


