राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। आयुष विभाग द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित एनपीसीडीसीएस योजना अंतर्गत ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में कुल 518 रोगियों ने उपचार का लाभ लिया। जिनमें से 62 रोगियों की ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच कर आहार-विहार संबंधी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। साथ ही गैर-संक्रामक रोगों के कारण, लक्षण एवं बचाव, योग, प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा स्वर्णप्राशन के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में रोगियों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर 128 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। शिविर में सरपंच मदन देवांगन उपस्थित थे। शिविर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. हर्ष साहू, डॉ. शोबी खान, डॉ. वंदना डकहा, होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कल्चुरी, आयुष चिकित्सक डॉ. अनमोल गुप्ता, योग चिकित्सक डॉ. स्नेहा देशमुख, संजय सिंह, अलख राम, गायत्री मिश्रा, सोमकांत, भोजराज, राधा अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


