राजनांदगांव
महापौर ने स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य स्थल का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। महापौर मधुसूदन यादव ने गुरुवार को मोतीपुर स्कूल मैदान में खेल सुविधा विस्तार के लिए निरीक्षण किए तथा मैदान के पास शहरी स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण करने कार्य स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की।
मोतीपुर स्कूल मैदान के पास शासन द्वारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाना है। निर्माण हेतु स्थल समतलीकरण किया जा रहा है। जिसका महापौर ने तकनीकी अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का ड्राईंग डिजाईन देख अधिकारियों से निर्माण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि मोतीपुर एवं आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए 10 बिस्तर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जहां प्राथमिक उपचार के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने से कहा कि अस्पताल निर्माण के लिए समतलीकरण कार्य जल्द पूर्ण कर निर्माण प्रारंभ किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण में समय सीमा के अलावा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शासन मंशानुरूप ड्राईंग डिजाईन के अनुसार अस्पताल का निर्माण हो।
महापौर ने स्कूल मैदान का निरीक्षण कर कहा कि उक्त मैदान में खिलाड़ी विभिन्न खेलों का अभ्यास प्रतिदिन करते है, इसके अलावा समय-समय पर यहा खेल संबंधी टूनामेंट भी आयोजित की जाती है, जिसे ध्यान में रखकर इस मैदान में खेल सुविधा में विस्तार किया जाना है। रात्रिकालीन खेल के लिए हॉईमास्क लाईट लगाया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान किशुन यदु, सावन वर्मा, कमलेश बंधे, मनोहर यादव, मदन यादव सहित खिलाड़ी के अलावा तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।


