राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। ममता नगर वार्ड के कुछ क्षेत्रों में नल में गंदा पानी आने की शिकायत पर महापौर मधुसूदन यादव गुरुवार सुबह निगम के तकनीकी व स्वास्थ्य अमला के साथ वार्ड का निरीक्षण कर लिकेज पाईप लाइन की जांच करने, साफ-सफाई करने के साथ-साथ क्लोरिन टेबलेट वितरण करने एवं प्रभावित क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए।
महापौर ने ममता नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर वार्डवासियों से रूबरू हुए और गंदा पानी आने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल विभाग के उप अभियंता अनुप पाण्डे से गंदा पानी आने वाले क्षेत्र के गली नं. 3 व 5 के अलावा आसपास के क्षेत्रों में पाईप लाइन की जॉच करने के निर्देश दिए तथा पानी में नियमित रूप से क्लोरिंन की मात्रा चेक करने कहा। उन्होंने कहा कि गंदा पानी आने या पाईप लाइन लिकेज जैसी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें तथा प्रभावित क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करें।
स्वास्थ्य अधिकारी से महापौर ने कहा कि पंचशील कालोनी के पीछे बंद नाला की सफाई कर पानी निकासी कराएं। उन्होंने नियमित रूप से गली, सडक़ एवं नाली की सफाई करने, समय-समय पर कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव करने, गड्ढे में भरे पानी की कच्ची नाली खोदकर निकासी कराने तथा क्लोरिन टेबलेट का वितरण करने कहा। उन्होंने कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र एवं सघन बस्ती में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मौसमी एवं संक्रामक बीमारी से बचने समझाईस दी जाए। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर समुचित साफ -सफाई किया जाए।
क्लोरिन टेबलेट का वितरण
महापौर के निर्देश पर ममता नगर क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई कर क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया। साथ ही पाईप लाइन लिकेज के संभावित स्थल गली नं. 3 व 5 तथा आसपास निगम के जल विभाग के अमला द्वारा खोद कर जांच एवं सुधार कार्य किया गया तथा पीएचई विभाग को पानी की सेम्पल की जांच करने भेजने के अलावा निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पार्षद संगीता युधिष्ठिर देवांगन सहित वार्डवासी एवं निगम का तकनीकी एव स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


