राजनांदगांव
राजा खुज्जी और साल्हे मार्ग में की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में पुलिस ने देशी शराब 104 पौवा को जब्त कर 2 लोगों पर कार्रवाई की। दोनों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को पुलिस सूचना मिली कि ग्राम राजा खुज्जी में अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर बिक्री के लिए रखा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 69 पाव देशी मदिरा कीमती 5520 रुपए जब्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू उर्फ धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी 34 साल निवासी वार्ड नं. 18 ग्राम राजा खुज्जी बताया। बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्त किया गया। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब का कोचिया काम कर रहा था।
इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर ग्राम साल्हे मार्ग में अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर बिक्री के लिए रखा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 35 पाव देशी मदिरा कीमती 2800 रुपए जब्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम नुतन कुमार सिन्हा 26 साल निवासी ग्राम साल्हे बताया। बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्त किया गया।


