राजनांदगांव

अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
24-Dec-2025 6:37 PM
अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
शराब के नशे में राहगीरों से विवाद करने के मामले में पुलिस ने एक अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को ग्राम तेलीनबांधा में सूचना मिली कि रामशिव चंद्रवंशी तेलीनबांधा से आंको जाने वाले मार्ग पर बोर पंप के पास नशे की हालत में खड़े होकर आने-जाने वाले लोगों को परेशान कर राहगीरों से विवाद कर रहा था, जिसे राहगीरों और पुलिस पार्टी द्वारा समझाने पर भी नहीं समझकर राहगीरों को मेरे लिए पुलिस बुलाए हो बोलकर आक्रोशित होकर मारने-पीटने उतारू हो रहा था। जिससे अनावेदक द्वारा किसी संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना बने होने से धारा 170 बीएनएसएस के तहत  गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने अनावेदक के विरूद्ध धारा 126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर  अनुविभागीय दंडाधिकारी छुरिया के समक्ष पेश करने पर जेल वारंट जारी होने पर जेल दाखिला किया गया।


अन्य पोस्ट