राजनांदगांव
कलेक्टर की अनुशंसा पर संचालक ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर बिचौलियों और कोचियों का धान खपाने के आरोप में फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। खाद्य निरीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने सांठगांठ कर कोचियों और बिचौलियों का धान खपाने की साजिश की। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की संचालक से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। संचालक डॉ. फरिहा आलम ने फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ क्षेत्र में पदस्थ खाद्य निरीक्षक सिद्धांत मिश्रा के खिलाफ प्रशासन तक बिचौलियों और कोचियों का धान बेचने के पीछे उनकी भूमिका को लेकर शिकायत पहुंची थी। जांच के पश्चात कलेक्टर ने राज्य सरकार से कार्रवाई करने की अनुशंसा की। इस आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने आरोप लगने के बाद फूड इंस्पेक्टर को अटैच कर दिया था। उसके बाद संचालक ने निलंबन का आदेश जारी किया। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान खपाने की कोशिश को प्रशासन नाकाम कर रहा है। अभी तक लाखों रुपए के अवैध धान को जब्त किया गया है। फूड अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई से प्रशासनिक हल्के में हडक़ंप की स्थिति है।


