राजनांदगांव

विभागीय समन्वय से बनेगी संयुक्त कार्ययोजना, अधिक लोगों को मिलेगा लाभ- मंडावी
12-Dec-2025 4:38 PM
विभागीय समन्वय से बनेगी संयुक्त कार्ययोजना, अधिक लोगों को मिलेगा लाभ- मंडावी

सामूहिक प्रयास से जिले की गति होगी तेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
एक नया और आकांक्षी जिला है मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी यहां संभावनाएं अपार हैं और जरूरत है कि सभी विभाग एकजुट होकर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। जब विभागीय समन्वय मजबूत होगा, तो जिले के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे और यह जिला निश्चित रूप से राज्य में प्रगति की दिशा में अग्रणी बनेगा, उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इस अवसर पर कलेक्टर तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोग अध्यक्ष मंडावी ने कहा कि यह मुख्यत: कृषि आधारित जिला है, इसलिए कृषि, उद्यानिकी, वन और सिंचाई विभाग आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार करें, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सके और आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा मिले। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हॉस्टल-छात्रावास में बच्चों की संख्या एवं आवास निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने धरती आबा, उत्कर्ष ग्राम अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि शेष ग्रामों में भी अभियान आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाए। उन्होंने वीरान ग्रामों का सर्वे करने को कहा, ताकि आबादी होने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। जिला पंचायत एवं नगरी निकाय की समीक्षा के दौरान उन्होंने पीएम आवास निर्माण की जानकारी ली।
 उन्होंने आवश्यक प्रगति लाने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष पुनऊराम फूलकवरे, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी उपाध्यक्ष शंकर तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शांतिबाई त्रिपुरे, जिला पंचायत सदस्य सविता तिलक सोरी, जिला पंचायत सदस्य  लखन कलामे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट