राजनांदगांव

साय सरकार की मेडिकल छात्रों पर सर्जिकल स्ट्राईक - विशु
12-Dec-2025 4:17 PM
साय सरकार की मेडिकल छात्रों पर सर्जिकल स्ट्राईक - विशु

सरकार ने लांघी सीमा, अब होगा निर्णायक संघर्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
मेडिकल शिक्षा से जुड़े हजारों छात्रों के भविष्य पर सीधा प्रहार करते छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पीजी कोटा को 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत  किए जाने के खिलाफ  प्रदेशभर में भारी नाराजगी फैल गई है। इस निर्णय को छात्रों के भविष्य पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के सचिव विशु अजमानी की अगुवाई में जिला कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस तुगलकी और छात्र विरोधी कदम को लेकर कार्यकर्ता और मेडिकल छात्र हेलमेट पहनकर जिला एवं प्रदेश कार्यालयों पहुंचे।  जिसका उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना था कि  सरकार ने भविष्य का रास्ता रोक दिया है, इसलिए छात्रों को अब सुरक्षा कवच पहनकर संघर्ष करना पड़ रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि पीजी कोटा 50 प्रतिशत  से घटाकर 25 प्रतिशत करना छात्रों के हितों के खिलाफ  बड़ा निर्णय। राज्य के हजारों मेडिकल छात्रों के करियर, सीटों और अवसरों पर सीधा प्रभाव प्रदेश के मेडिकल ढांचे पर भी पड़ेगा, नकारात्मक असर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता घटेगी। सरकार ने बिना विचार-विमर्श और छात्रों से संवाद के एकतरफा निर्णय लिया। युवा नेता ऋषि शास्त्री ने  बताया कि हमने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रमुख मांगें रखी गई पीजी कोटा में की गई कटौती को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह छात्र विरोधी निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन सडक़ से सदन तक लड़ा जाएगा।

इस दौरान पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, संजय साहू, प्रदेश सेवादल सचिव हर्ष खोब्रागडे, सागर ताम्रकार, तौसीफ अहमद गोरी, शुभम कसार, प्रियांश भीमटे, अभि गुप्ता, अंशल श्रीवास्तव, रोशन परिहार, हर्ष दुबे अन्य
मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट