राजनांदगांव

डीएसपी चयनित वेसलियन हिन्दी मीडियम के पूर्व छात्र तुषार का सम्मान
12-Dec-2025 3:44 PM
डीएसपी चयनित वेसलियन हिन्दी मीडियम के पूर्व छात्र तुषार का सम्मान

विद्यार्थियों को दी सोशल मीडिया से न्यूनतम दूरी की सलाह

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 12 दिसंबर। शहर की प्रतिष्ठित वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल ने हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में डीएसपी  के पद पर चयनित हुए तुषार मंडावी का सम्मान किया।  तुषार उक्त शैक्षणिक संस्थान के पूर्व छात्र हैं। वह साल 2018-19 में संस्था से पासआउट हुए थे। संस्था के प्राचार्य संजय गार्डिया ने स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तुषार को आमंत्रित कर सम्मानित किया।

खेल उत्सव में मुख्य अतिथि मंडावी ने सभी दल के रंगों का, दो सजे झंडे का ध्वजारोहण किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक कक्षा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य द्वारा खेलों के महत्व पर उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने गर्व महसूस करते कहा कि जिस संस्था में वह शिक्षित हुए, आज वहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना गर्व का अहसास करा रहा है। छात्र जीवन से ही अध्ययन के प्रति लगाव रखने की जानकारी देते हुए मंडावी ने कहा कि ऊंचे पद पर जाना उनकी लगन और निष्ठा से संभव हुआ है।

उन्होंने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का न्यूनतम प्रयोग करने की सलाह देते कहा कि मोबाइल का सदुपयोग काम्पिटिशन इक्जाम की तैयारी के लिहाज से किया जा सकता है। इसका ध्यान रखना जरूरी है कि मोबाइल के जरिये अपना समय व्यर्थ न करें। मंडावी ने कहा कि रोजाना समय का पाबंद होना भी जरूरी है। मुख्य अतिथि के उद्बोधन को सुनकर  विद्यार्थियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका और संस्था का मनोबल बढ़ाया।


अन्य पोस्ट