राजनांदगांव

युगांतर में कॉमर्स एक्टिविटी स्पेक्ट्रा आयोजित
12-Dec-2025 4:32 PM
युगांतर में कॉमर्स एक्टिविटी स्पेक्ट्रा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में कॉमर्स एक्टिविटी स्पेक्ट्रा का सफल आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वाणिज्य के सिद्धांतों को व्यवहारिक दुनिया से जोडक़र उनके ज्ञान, रचनात्मकता और व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देना था। इस एक्टिविटी में कॉमर्स क्विज, टैगलाइन पहचान और सीईओ की छवि से ब्रांड पहचान जैसे रोचक राउंड आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों की व्यावसायिक जागरूकता, नेतृत्व पहचान और मार्केट ट्रेंड की समझ का मूल्यांकन किया गया। इनके अलावा ब्रांड हंट, विज्ञापन प्रस्तुति, लोगों डिजाइनिंग तथा लोकप्रिय इंस्टेंट एडवरटाइजमेंट चैलेंज जैसे क्रिएटिव राउंड्स के जरिये उनकी कल्पनाशीलता, टीमवर्क और मार्केटिंग कौशल को उजागर किया गया।

 एक्टिविटी में विजेता शिवम हाउस के ऋतिका खंडेलवाल, स्तुति सांखला, दित्या अग्रवाल, वेदिका गांधी, भूवि जैन, पृथा रुँगटा तथा उपविजेता सुंदरम हाउस के उबैद खत्री, प्रियल रुँगटा, भविषा जैन, ऋ त्विक सुराणा, रैनी जैन, आराध्य जैन रहे। एक्टिविटी के सफल संचालन में चारुस्मिता साहू, गीतिका गोलछा, सक्षम जैन, देवव्रत जुरेशिया और केतक बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसका आयोजन विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में तरुण कुमार महापात्र, भावारानी रमेश, दीप्ति बिंदल और रिंकी भारद्वाज ने किया। इस एक्टिविटी को प्रबंध समिति  द्वारा काफी सराहा गया। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने बताया कि स्पेक्ट्रा केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए ऐसा मंच सिद्ध हुई। जिसके द्वारा उनकी प्रतिभाए व्यावसायिक सोच और नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ है। परिणामस्वरूप ये विद्यार्थीगण आने वाले समय में कुशल उद्यमी, बाजार, विशेषज्ञ और व्यापारिक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ेंगे।


अन्य पोस्ट