राजनांदगांव
निजी एम्बुलेंस चालकों के दादागिरी से त्रस्त गार्ड-सफाईकर्मी पहुंचे थाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में निजी एम्बुलेंस चालकों का उपद्रव इस कदर हावी हो गया, जब अस्पताल की सुरक्षा में तैनात मेटास कंपनी के सुरक्षा और सफाईकर्मी एकजुट होकर थाना पहुंचे।
दो गार्ड के साथ मारपीट करने से गुस्साए कर्मियों ने थाना में पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। एम्बुलेंस चालकों ने गुरुवार को गार्ड द्वारा अंदर गाड़ी ले जाने पर जब मनाही की, तब चालकों ने सुरक्षा गार्डों को जमकर पीट दिया। इस घटना में सुरक्षाकर्मियों को चोट पहुंची है। इस घटना से नाराज सभी कर्मियों ने एकजुट होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मेटास कंपनी के कर्मियों का आरोप है कि एम्बुलेंस चालक खुलकर दादागिरी कर रहे हैं। जिससे आए दिन बहसबाजी से तनाव का माहौल बना रहता है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के सुरक्षागार्ड तेजेश्वर विश्वकर्मा और दिनेश मिर्रे ने निजी एम्बुलेंस चालकों को मेडिकल कॉलेज के भीतर आने के लिए रोका, इस बात से नाराज होकर उनके साथ मारपीट की गई। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से मिले निर्देश के अनुरूप सुरक्षा गार्ड निजी एम्बुलेंस चालकों को मुख्य द्वार में गाड़ी खड़ा करने के लिए मना कर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान गार्डों की धुनाई कर दी गई। जिससे उनके गले और चेहरे पर चोट के निशान उभर आए। इस बीच मेटास कंपनी की शिकायत पर दोनों घायल गार्डों का डॉक्टरी मुलाहिजा किया गया। जिसमें चोट की पुष्टि हुई है। उधर 70 से 80 कंपनी के कर्मचारियों ने लालबाग थाना में पहुंचकर दोषियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में निजी एम्बुलेंस चालकों का दबदबा है। ऐसे में कर्मचारियों के साथ आए दिन वाद-विवाद की स्थिति रहती है। मेडिकल कॉलेज परिसर में 12 से ज्यादा निजी एम्बुलेंस खड़ी रहती है। प्राईवेट अस्पतालों से मिलीभगत कर मरीजों को सीधे दबावपूर्वक एम्बुलेंस से पहुंचाने के एवज में मोटी कमीशन भी ऐंठने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से निजी एम्बुलेंस चालकों के परिसर में दाखिल नहीं होने के लिए एक जवाबदेही तय करने को कहा था। जिसके चलते निजी एम्बुलेंस चालकों का काम प्रभावित होने लगा था। इसी वजह से मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


