राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कन्हारपुरी हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की जिला इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण एवं सिकलसेल जांच की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए शतरंग प्रतियोगिता का आयोजन एवं मानव अधिकार दिवस के संदर्भ में छात्र-छात्राओं के मध्य सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी विद्यार्थियों को जिला इकाई व अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहिनी युवराज भारती, प्राचार्य संगीता खोबरागढ़े, कैडेट क्लब अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद महेश साहू, संदीप जायसवाल, मिलिंद मुदलियार, श्री धारगवे, इकाई के अध्यक्ष मुनीर अली हाशमी थे। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार के विषय पर प्रकाश डाला। जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता एवं व्यक्तिगत सुरक्षा, खाने-पीने एवं शिक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, इससे वंचित नहीं किया जा सकता, यह सार्वभौमिक होते हैं, कानून के समक्ष समानता और निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार प्रदान करती है। यह अधिकार हमें भय उत्पीडऩ और भेदभाव मुक्त जीवन जीने में मदद करते हैं। सरकारें इसकी रक्षा करने और संरक्षण हेतु कानून बनाती है।
इस अवसर पर डॉ. करण पंसारी एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण तथा सिकलसेल की जांच की गई। साथ ही सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम कुमकुम वैष्णव, द्वितीय चारु शांडिल्य, तृतीय आमेश्वरी साहू तथा देविका साहू और तृप्ति पटेल पुरस्कृत किए गए। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम जितेंद्र साहू, द्वितीय भोज निर्मलकर, तृतीय टेकराम निर्मलकर, लक्की साहू, आयुष साहू पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला इकाई के अनिल तिवारी द्वारा किया गया। साथ ही जिला इकाई के वीणा यादव, सीमा, अंजुम शेख, सुमेन्द्र रजक, लालाराम साहू, जाहिद रिज़वी, सन्नी गजभिये, शैलेष ठावरे सहित जिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।


