राजनांदगांव

वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करे स्वास्थ्य विभाग - कलेक्टर
03-Sep-2025 4:49 PM
वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करे स्वास्थ्य विभाग - कलेक्टर

राजनांदगांव, 3 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर  तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मासिक लक्ष्य निर्धारण कर प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराए एवं वार्षिक लक्ष्य पूरी करें।

कलेक्टर प्रजापति ने एकलव्य विद्यालय के निर्माण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने हेतु ठेकेदार से चर्चा कर कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं नियमित अंतराल में कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए। इसी प्रकार समग्र शिक्षा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते आरईएस कार्यों को पूर्ण करने एवं अपडेट के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को जिले के जर्जर ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश।

कलेक्टर प्रजापति ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सहकारी समितियों के गठन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समितियों के लिए जमीन चिन्हांकन के साथ सभी आवश्यक कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने सहकार से समृद्धि योजना की समीक्षा करते समिति गठन हेतु कार्य करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए। मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को रजत जयंती वर्ष के संबंध में विभागीय कार्ययोजना की जानकारी भी ली।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर  जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालूराम ध्रुव सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट