राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 सितंबर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार एवं छत्तीसगढ़ में पर्यटन एवं हॉस्पिटलिटी क्षेत्र के विकास की संभावनाओं के उद्देश्य से संयुक्त रूप से 3 से 6 सितंबर तक दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित देश वियतनाम हो चि मिन्ह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन प्रमोशनल इवेंट 19वां इंटरनेशनल ट्रैव्हल एक्सपो 2025 में सहभागिता की जा रही है। यह सहभागिता अध्यक्ष नीलू शर्मा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की अध्यक्षता एवं अगुवाई में की जा रही है।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा अपने रजिस्टर्ड टूर ऑपरेटर्स को भी सहभागिता का अवसर पर प्रदान किया जा रहा है। इस सहभागिता से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं टूर आपरेटर्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों एवं टूर ऑपरेटर्स से बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग कर छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के वृद्धि हेतु प्रयास का अवसर प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की यह सहभागिता छत्तीसगढ़ में विदेशी पर्यटकों में वृद्धि हेतु सहायक होगा।