राजनांदगांव

गणेश विसर्जन पर अफसर-कर्मियों को मिली जिम्मेदारी
03-Sep-2025 4:38 PM
गणेश विसर्जन पर अफसर-कर्मियों को मिली जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन अवसर पर मूलभूत सुविधा सहित व्यापक व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि गणेश विसर्जन पर्व पर मूलभूत दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसके तहत कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे को नोडल अधिकारी व सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ सभी उप अभियंताओं को अलग-अलग प्रभार सौंपा गया है।

आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि 6 व 7 सितंबर 2025 को गणेश विसर्जन के लिए मोहारा नदी में निर्मित विसर्जन कुंड में विसर्जन कराए जाने प्रकाश व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। विसर्जन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा समाग्री, फूल, कपडे, प्लास्टिक पेपर आदि सुरक्षित एकत्र कर पुनर्उपयोग एवं कम्पोस्ंिटग आदि में भेजने के अलावा रानी सागर, सर्किट हाऊस के पास व नंदई चौक में मूर्ति लाने-ले-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। इन सबके लिए उप अभियंताओं को सहयोगी बनाया गया है।
 साथ ही मोहारा रोड एवं मुख्य मार्गों में विद्युत व्यवस्था का दायित्व सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम को सौंपा गया है एवं कंट्रोल रूम प्रभारी प्र.सहायक अभियंता वसीम खान  को बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी  राजेश मिश्रा सहित उनकी टीम को शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था एवं शहर के भीतरी इलाकों में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडऩे तथा विसर्जन के दौरान विशेष रूप से यातायात सुविधा की दृष्टि से आवारा पशुओं को पकडऩे आदि का दायित्व सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट