राजनांदगांव

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सांसद हुए शामिल
07-Jun-2025 4:07 PM
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सांसद हुए शामिल

राजनांदगांव, 7 जून। श्री भैरवी धाम जनकल्याण समिति खैरा रवेली राजनांदगांव मे पीठाधीश्वर गुरु मां सिमरन माई जी के तत्वावधान में नवनिर्मित श्री भैरवी शक्तिधाम तांत्रोत्रक शक्तिपीठ एवं साधना केंद्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह, देवी पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा भजन संध्या एवं महाप्रसादी में सांसद संतोष पांडे शामिल हुए। सांसद पांडे ने श्री भैरवी शक्तिधाम पर पूजा-अर्चना किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रवासियों के लिए यह शक्तिधाम होना गौरव की बात है। शक्ति की भक्ति उपासना से जीवन को धन्य बना देती है। सांसद संतोष पांडे ने पीठाधीश्वर गुरु मां सिमरन माईजी को शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, मनीष साहू, मनोज साहू, देवल साहू, आशीष राजपूत एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट