राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। छुरिया विकासखंड के ग्राम सडक़ चिरचारी में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित मोर गांव मोर पानी महाभियान कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि जल ही जीवन है और हम सभी को वर्षा के जल का संरक्षण करना बहुत आवश्यक है।
उन्होंने ग्रामीणों को घरों में सोखता गड्ढा का निर्माण कर वर्षा के जल को संरक्षित कर जल संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की। जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि वर्षा जल का संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर जल संरक्षण का कार्य करना चाहिए और दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला पंचायत सभापति अनीता मंडावी ने जल संरक्षा के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान रैली निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सभापति जनपद पंचायत छुरिया पल्लीस्वामी नायडू, जनपद सदस्य भानबाई मंडावी व राधिका, सरपंच सडक़ चिरचारी गुलचरण कतलाम, पूर्व जनपद सदस्य आनंद वेलकर व धर्मवीर चन्द्रवंशी, राजेश्वर धु्रव, एसडीओ जीपी लारिया, मोहित पौडोती, चन्द्रशेखर धु्रव, फतेश देवांगन, हेमलता बाघमारिया, प्रोग्रामर बिहान श्री गंजीर सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।


