राजनांदगांव

महाराष्ट्र निर्मित शराब का परिवहन, दो आरोपी पकड़ाए
07-Jun-2025 3:48 PM
महाराष्ट्र निर्मित शराब का परिवहन, दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से महाराष्ट्र निर्मित शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तारतम्य में 4 जून की संध्या देहात भ्रमण करते समय मुखबीर से सूचना मिली कि गैंदाटोला थाना क्षेत्र के गा्रम टिपानगढ़ तरफ से छोटे मासूल की ओर दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहे हैं।

मुखबिर के बताए हुलिया के दो व्यक्ति को ग्राम छोटे मासूल पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़े। दोनों के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक बारियों में भरा हुआ दो पेटी महाराष्ट्र निर्मित शराब जिसमें 23 नग शीशी टूटा हुआ एवं 73 नग सीलबंद शीशी कीमती 5110 रुपए का शराब मिला। दोनों संदेहियों से उनका नाम-पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: भगवान दास निषाद 32 वर्ष एवं गोकुल कंवर 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मातेखेड़ा थाना गैंदाटोला का होना बताए। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 73 नग विलिका संत्री शराब महाराष्ट्र निर्मित कीमती 5110 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक नग मोटर साइकिल को जब्त कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 5 जून को मानीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।
 

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव, 7 जून। आठ साल पुराने धोखाधड़ी प्रकरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में वर्ष 2017 में दर्ज धोखाधड़ी के अपराध क्रमाक 260/2017 धारा-420, 34 भादवि के फरार आरोपी रामधनीराम विश्वकर्मा 33 साल ग्राम झारगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट