राजनांदगांव
राजनांदगांव, 7 जून। डोंगरगांव क्षेत्र के एक गांव के घर के सामने बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने पकडक़र बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 01 मई को चिचदो निवासी प्रार्थी दिलेश्वर साहू की मोटर साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति घर के सामने से चोरी कर लिया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। मौके का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पता तलाश के लिए मुखबिर तैनात किया गया, जो मुखबिर की सूचना पर 5 जून को चोरी की उक्त मोटर साइकिल को विधि से संघर्षरत बालक से बरामद किया गया। पूछताछ किया। जिसके द्वारा मोटर साइकिल को प्रार्थी के घर से चोरी करना बताया, जुर्म स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्रवाई पश्चात किशोर न्याया बोर्ड में पेश किया गया है, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।


