राजनांदगांव
राजनांदगांव, 5 मई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 30 अप्रैल को राजनांदगांव शहर में मूलभूत सुविधा पेयजल, साफ-सफाई का हाल जानने सुबह 7 बजे शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। कलेक्टर ने टांकाघर का निरीक्षण कर टैंकर एवं गाडिय़ों की जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य निरीक्षण के तहत एजुकेशन हब निर्माण का जायजा लेकर नालंदा परिसर निर्माण के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
कलेक्टर भुरे ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत समय पर टैंकर पहुंचे तथा पेयजल एवं विद्युत संबंधी शिकायतों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण करने कर्मचारी तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कामठी लाईन, हलवाई लाईन में साफ-सफाई का जायजा लेकर कहा कि यह एक व्यवसायिक क्षेत्र है, इसलिए यहां दुकान खुलने के पहले सडक़ एवं नाली की साफ-सफाई होने के बाद कचरा उठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दुकानों का कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी के माध्यम से करें तथा उनसे शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें। पेयजल की वस्तु-स्थिति जानने उन्होंने ब्राम्हणपारा क्षेत्र का भ्रमण किया तथा पार्षद मणीभास्कर गुप्ता एवं अन्य लोगों से चर्चा की। कुछ क्षेत्रों में पानी कम आने की शिकायत पर उन्होंने परीक्षण कर इसका समाधान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एजुकेशन हब निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एजुकेशन हब का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल सके। कलेक्टर ने डामरीकरण के शेष कार्य बारिश के पहले करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से मांग अनुसार वार्डों एवं आयोजनों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जाती है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के लिए जेसीबी टिप्पर, टैक्टर भी सुबह निकल जाते हैं। इसी प्रकार विद्युत गैंग एवं जल विभाग का गैंग सुबह शिकायत के आधार पर लाईट मरम्मत तथा पाईप लाईन संबंधी शिकायतों का निराकरण करने वार्डों में जाते हैं। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं नगर निगम के तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।


