राजनांदगांव

नांदगांव कांग्रेस संगठन प्रभारी पर अपहरण-मारपीट का आरोप
04-May-2025 6:30 PM
नांदगांव कांग्रेस संगठन प्रभारी पर अपहरण-मारपीट का आरोप

पीडि़त युवक ने पत्नी संग एसपी से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
राजनांदगांव जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी बृजेश शर्मा विवादों में घिर गए हैं। उन पर शहर के रहने वाले एक युवक ने लेनदेन के मामले में अपहरण व मारपीट  करने का आरोप लगाया है। युवक ने पत्नी के साथ एसपी मोहित गर्ग से मामले की लिखित शिकायत की है। वहीं पीडि़त ने चिखली पुलिस के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

मिली जानकरी के मुताबिक शहर के रहने वाले हिमांशु साहू ने कांग्रेस के संगठन प्रभारी बृजेश शर्मा पर अपहरण का आरोप लगाया है। अपहरण के पीछे आपसी लेनदेन को वजह बताया गया है।

पीडि़त साहू ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि गठुला क्षेत्र में एक जमीन दिखाने जाने के दौरान बृजेश शर्मा ने कार में जबरिया बिठा लिया। पीडि़त की एक्टिवा वाहन की चाबी भी छीन ली। साथ ही शर्मा ने पीडि़त के मोबाइल को भी जब्त कर लिया और एक कार में पहले से ही चार गुंडे तत्व के युवकों को बुलाकर शर्मा ने मारपीट की। इसके बाद  सभी ने पीडि़त को कब्जे में कर लिया और नेशनल हाईवे स्थित पेंड्री के समीप एक होटल के समीप स्थित आफिस में ले जाकर मारपीट की।

पीडि़त का आरोप है कि सभी ने उसके सोने की अंगूठी भी छीन ली। साथ ही जेब में रखे 26 हजार रुपए भी निकाल लिए। इसके बाद आरोपी ने पीडि़त को छोड़ दिया। अपने साथ हुए आपबीती को लेकर बाद में शिकायतकर्ता ने पत्नी के साथ एसपी आफिस में पहुंचकर लिखित शिकायत की है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा का पीडि़त से कुछ पुराना लेनदेन है। पीडि़त के मुताबिक  4 लाख रुपए के लेनदेन को कांग्रेस नेता ने 29 लाख रुपए कर दिया। पीडि़त ने आरोपी द्वारा 29 लाख रुपए उधार देने के कागज पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर कराने का भी आरोप लगाया है। चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट