राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। अब 5 मई के बाद किसी भी दिन सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। पिछले वर्ष 9 मई को घोषित किए गए थे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10-12 वीं की परीक्षाएं 1-2 मार्च से ली गई थी। इसमें 5-71लाख छात्र छात्राएं शामिल हुईं। और फिर 20 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया इस समय रिजल्ट शीट और मार्क शीट तैयार हो रहा है। जो अगले तीन चार दिनों में पूरा कर लिए जाने के संकेत हैं । इसे देखते हुए माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्लै ने रिजल्ट घोषणा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री सीएम विष्णु देव साय से समय मांगा है। बताया जा रहा है कि उनसे समय मिलते ही 5 मई के बाद किसी भी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 5 मई से सीएम साय सुशाधन शिविरों के प्रदेश व्यापी दौरे शुरू कर रहे हैं ऐसे में नतीजे किसी अवकाश के दिन शनि-रविवार को जारी किए जा सकते हैं । नतीजों के साथ दोनों ही कक्षाओं की अनंतिम प्रावीण्य सूची भी जारी की जाएगी।
10 हजार को बोनस अंक - मंडल सूत्रों ने बताया कि इस बार करीब 10 हजार विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए गए हैं । इनमें से 3 हजाार स्पोर्ट्स, एनसीसी एनएसएस के कैड्ट्स शामिल हैं ।
राज्य स्तर पर: 10 अंक,राष्ट्रीय स्तर पर: 15 अंक,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने या प्रदर्शन करने वाले : 20 अंक दिए जाते हैं। ये अंक छात्रों के अंतिम परिणाम में जोड़े जाएंगे, जिससे उनकी मेरिट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
और करीब 7 हजार बच्चों को साक्षरता नव उल्लास अभियान में सक्रिय हिस्सेदारी निभाने वाले बच्चे भी हैं। यह अभियान करीब 3-4 वर्ष से बंद था।
द्वितीय अवसर परीक्षा भी-
इन नतीजों से असंतुष्ट विद्यार्थी द्वितीय अवसर परीक्षा में भी शामिल होकर अपना श्रेणी सुधार कर सकते हैं । इससे पहले वे पुनर्गणना और पुनर्मुल्यांकन के अवसर का लाभ उठा सकते हैं । उसके बाद द्वितीय अवसर का विकल्प ले सकते हैं ।एनईपी के तहत द्वितीय अवसर परीक्षा की व्यवस्था सत्र 23-24 से शुरू कर दी गई है । और यह दूसरा वर्ष होगा।
यहांं देखें परिणाम
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र cgbse.nic.in Øæ results.cg.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करना भी संभव होगा।


