राजनांदगांव

अवैध शराब संग युवक पकड़ाया
03-May-2025 3:09 PM
अवैध शराब संग युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 3 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने उदयपुर-आमगांव के पास नाकाबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 पौवा देशी प्लेन शराब और परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को जब्त किया। आरोपी को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 1 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो पहिया वाहन में अधिक मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल केसीजी एवं छुईखदान थाना की संयुक्त टीम द्वारा उदयपुर-आमगांव तिराहा के पास मेन रोड़ में घेराबंदी कर शराब रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपी मुस्ताख खान को 40 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब बिक्री के लिए परिवहन करने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने कहा गया, जिस पर कोई कागजात नहीं होना पाए जाने से आरोपी मुस्ताख खान के कब्जे से 40 पौवा अवैध रोमियो देशी प्लेन शराब कीमती 3200 रुपए एवं एक दो पहिया वाहन कीमती 25 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 


अन्य पोस्ट