राजनांदगांव

बचाने भाई-जीजा ने लगाई छलांग, बाल-बाल बचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई। आज शहर के मोहारा एनीकट में एक युवक परिवार के सामने नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। वहीं युवक का भाई और उसका जीजा भी युवक को बचाने के दौरान बाल-बाल बचे।
नदी में नहाने के दौरान अन्य लोगों ने युवक को डूबते देखकर युवक, उसके भाई और उसके जीजा को नदी से बाहर निकाला। वहीं युवक के अचेत होने पर उसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरीनगर निवासी 22 वर्षीय जयंत देवांगन अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह मोहारा स्थित नदी में नहाने गया हुआ था। परिवार के करीब दर्जनभर लोग मोहारा एनीकट में नहाने का आनंद ले रहे थे। इसी बीच जयंत देवांगन नदी में गहरे पानी में चला गया। इसी बीच मृतक जयंत का भाई और उसका जीजा हरीश देवांगन ने नदी में छलांग लगा दी।
बताया जा रहा है कि मृतक का भाई और उसका जीजा को तैरना थोड़ा बहुत आता था, इसलिए नदी में छलांग लगा दिए थे, लेकिन डूबते हुए जयंत को बचाने के बीच वो भी नदी में डूबने लगे थे। इसी बीच नदी के घाट में मौजूद लोगों ने मृतक के भाई और उसके जीजा को भी डूबते देख बचाने नदी छलांग लगाकर तीनों को बाहर निकाला। इस दौरान मृतक का भाई और उसका जीजा को होश आया, लेकिन मृतक जयंत अचेत था। इस पर तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस सूचना के बाद मामले को जांच में लिया है।
नदी घाट में मचा हडक़ंप
इधर आज सुबह मोहारा नदी के एनीकट में एक युवक के डूबने की घटना से घाट में नहाने पहुंचे लोगों के बीच हडक़ंप मच गई। वहीं नहाने के दौरान पहुंचे लोगों को सावधानी बरतने और बच्चों की देखरेख करने को लेकर चर्चा चलती रही।
पखवाड़ेभर पहले एक बालक की डूबने से हुई थी मौत
पखवाड़ेभर पहले भी मोहारा स्थित ऑक्सीजोन (मिनी गोवा) स्थित नदी में एक बालक की नहाते समय गहरे पानी में जाने से उसकी मौत की घटना भी हुई थी। ऐसे में पखवाड़ेभर के भीतर एक बालक और एक युवक की मौत की घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।