राजनांदगांव

थाना परिसर में ओपन जिम शुरू
01-May-2025 2:17 PM
थाना परिसर में ओपन जिम शुरू

राजनांदगांव, 1 मई। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव द्वारा लालबाग थाना परिसर में ओपन जिम का लोकार्पण किया। ओपन जिम प्रारंभ करने में प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। 

मिली जानकारी के अनुसार तत्कालिन थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त थाना स्टॉफ के सहयोग से लालबाग थान परिसर में ओपन जिम का निर्माण किया गया।  नवनिर्मित ओपन जिम का लोकार्पण 30 अप्रैल को मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनंादगांव अभिषेक शांडिल्य एवं विशेष अतिथि के रूप में एसपी मोहित गर्ग, आईएफएस अभिषेक अग्रवाल के करकमलों से किया गया।  कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी लालबाग राजेश कुमार साहू एवं समस्त थाना स्टाफ लालबाग उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट