राजनांदगांव

माहभर में 1231 वाहनों पर कार्रवाई
14-Apr-2025 1:54 PM
माहभर में 1231 वाहनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
यातायात पुलिस ने एक माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1231 वाहनों पर कार्रवाई की। यातायात विभाग ने 1231 वाहनों से कुल 9 लाख 60 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी मुकेश ठाकुर व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक  नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा विगत एक माह में यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई किया। जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर वाले 5 बुलेट वाहनों, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 32 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहनों से 10-10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया है। इसी तरह तेज रफ्तार 212 वाहन चालकों पर कार्रवाई, काला शीशा वाले 6 वाहनों पर कार्रवाई, बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट में 352 वाहन चालकों पर कार्रवाई, रेड सिग्नल जपं करने वाले 95 वाहन चालकों पर कार्रवाई, माल वाहक वाहनों में 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई, अन्य धाराओं में कुल 516 वाहनों पर कार्रवाई किया गया। इस तरह कुल 1231 वाहनों पर कुल 9 लाख 60 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया।  यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, मॉडिफाई सायलेंसर का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहे।
 


अन्य पोस्ट