राजनांदगांव

मोबाइल छीनकर भागने वाला आरोपी पकड़ाया
11-Apr-2025 3:27 PM
 मोबाइल छीनकर भागने  वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद पकडक़र कार्रवाई की। वहीं आरोपी से छीना गया मोबाइल जब्त किया। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के पास से पुलिस ने 14 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मोहल्ले में शांति भंग करने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार न्यू चंद्राकर कॉलोनी पाताल भैरवी मंदिर के पास निवासी प्रार्थी तुषार देवांगन ने बसंतपुर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे वह चैतन्य अस्पताल के बाजू में चबूतरा में बैठकर मोबाइल देख रहा था। उसी दौरान कौरिनभाठा निवासी अर्जुन उर्फ गोदड़ा आया और उसके हाथ से उसका मोबाइल कीमती 16 हजार 500 रुपए को छीनकर भाग गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर आरोपी अर्जुन धनकर 20 साल निवासी कौरिनभाठा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया।

तथा आरोपी के पेश करने पर घटना में झपटमारी किए मोबाइल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह आरोपी सागर पांडया 34 वर्ष निवासी प्रभात नगर लालबाग को अवैध रूप से धन अर्जित करने अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से  14 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1120 रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अनावेदक हर्ष पांडया 23 साल निवासी प्रभात नगर द्वारा मोहल्ले में शांति भंग करने की सूचना पर अनावेदक के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अर्जुन धनकर एवं हर्ष पाण्ड्या को पृथक-पृथक न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय से आरोपीगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। 
 


अन्य पोस्ट