राजनांदगांव

दहमी माताजी मंगलपाठ पोथी का विमोचन
11-Apr-2025 2:40 PM
दहमी माताजी मंगलपाठ  पोथी का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
राजस्थान के बहरोड़ जिले में स्थित ग्राम दहमी में लगभग 700 वर्षों से स्थापित देवी मां का मंदिर दहमी माताजी मंदिर के नाम से विख्यात है। इसे मनसा माताजी दहमी वाली के नाम से भी जाना जाता है । इस देवी मां को कुलदेवी के रूप से पूजने वाले अनेक परिवार छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में निवासरत है । गत दिवस राजनांदगांव में आयोजित कुलदेवी दहमी मनसा माताजी का मंगलपाठ श्री अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया । इसी दौरान मंगलपाठ पोथी का प्रकाशन होने पर विमोचन किया गया । 

श्री दहमी माताजी कुलदेवी परिवार के अनुसार दहमी माताजी मंगलपाठ पोथी का विमोचन दहमी माता मंदिर ट्रस्ट कोलकाता के सुशील गोयल, उनके भाई एवं राजस्थान कुलदेवी दहमी माताजी मंदिर के आचार्य पं. भोनेश मिश्रा द्वारा किया गया । 

 

पोथी विमोचन उपरांत संस्कारधानी के उभरते भजन गायक निखिल-श्याम की जोड़ी ने सुमधुर संगीतमय भजनों के साथ मंगलपाठ किया। जिसमें कुलदेवी परिवार के लगभग 400 सदस्यों ने शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त किया। 

मंगलपाठ के उपरांत प्रसादी का आनंद भी भक्तों ने प्राप्त किया। इस दौरान कुलदेवी का अद्भुत श्रृंगार किया गया, अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई, छप्पनभोग लगाया गया। समिति ने आगे बताया कि कुलदेवी दहमी माताजी मंगलपाठ पोथी की लगभग 1000 प्रतियां देशभर में निवासरत कुलदेवी परिवार के सदस्यों को कोरियर से प्रेषित की गई है । अन्य स्थानों से और मांग आने पर मंगलपाठ पोथी भेजी जाएगी। अब देशभर में कुलदेवी दहमी माताजी के मंगलपाठ अब इसी पोथी से संपन्न होंगे।


अन्य पोस्ट