राजनांदगांव

युवती से मोबाइल झपटमारी, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
04-Apr-2025 3:49 PM
युवती से मोबाइल झपटमारी, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
युवती के हाथ में रखे मोबाइल को झपटमारी के आरोपी एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक से एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त किया। झपटमारी के बालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बताया गया कि आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध थाना सोमनी में नकबजनी एवं मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 2 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे हाथ में मोबाइल लेकर अपनी सहेली के साथ कोचिंग से छूटकर गौरवपथ रोड पर पैदल जा रही थी, तभी ऊर्जा पार्क के आगे पहुंची कि 2 अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा काला रंग से आकर पीछे से प्रार्थिया के हाथ में रखे मोबाइल को झपटमारी कर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम को घटनास्थल के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तथा संदेह के आधार पर मनीष पटेल निवासी ग्राम बिरेझर एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी मनीष पटेल के कब्जे से झपटमारी किए एक मोबाइल तथा विधि के विरूद्व संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत बालक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा जेल वारंट प्राप्त होने के उपरांत आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी मनीष पटेल ग्राम बिरेझर थाना सोमनी का, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है।

जिसके विरूद्व थाना सोमनी अपराध क्र.मांक 196/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 204/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्व है।


अन्य पोस्ट