राजनांदगांव
मार्गों में बीटी पेच रिपेयर कार्य के लिए स्वीकृति
09-Nov-2025 5:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 नवंबर। शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग (भ/स) राजनांदगांव अंतर्गत विभिन्न मार्गों में बीटी पेच रिपेयर कार्य किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत जिले के 84 मार्गों की लम्बाई 353 किमी में बीटी पेच रिपेयर कार्य के सम्पादन हेतु एजेंसी निर्धारित कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1/2 राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ द्वारा अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक से लखोली चौक, गंज चौक से बसंतपुर चौक, भदौरिया चौक मार्ग एवं डोंगरगांव-तुमड़ीबोड मार्ग तथा ढारा-ठेलकाडीह मार्ग में बीटी पेच का कार्य प्रारंभ किया गया है। समस्त बीटी पेच के कार्य को माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


