राजनांदगांव

कमिश्नर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
09-Nov-2025 9:37 PM
कमिश्नर  ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा

जगदलपुर, 9 नवम्बर। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पंचायत सीईओ की बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए और प्रत्येक पात्र ग्रामीण को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
कमिश्नर ने क्षय रोग एवं मोतियाबिंद मुक्त बस्तर अभियान पर विशेष जोर देते हुए जनसहभागिता से उपचार और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही बस्तर ओलम्पिक के सफल आयोजन, न्यौता भोज से स्कूली बच्चों को लाभान्वित करने तथा योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, गौधाम व्यवस्था, पंचायत कर्मियों की भर्ती और माओवादी पुनर्वास योजनाओं की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, डिप्टी कमिश्नर बी.एस. सिदार, गीता रायस्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट