राजनांदगांव

रात 12 से 3 बजे तक चलाया कॉम्बिंग गश्त, सोते बदमाशों को उठाकर जांच
09-Nov-2025 9:43 PM
 रात 12 से 3 बजे तक चलाया कॉम्बिंग गश्त, सोते बदमाशों को उठाकर जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 नवंबर। अपराधियों पर नियंत्रण के लिए राजनांदगांव पुलिस ने व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान शुरू कर दिया। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों की निगरानी तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान में एएसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में सीएसपी पुष्पेंद नायक, डीएसपी एंब्रोस कुजूर सहित  पांच थाना प्रभारी एवं लगभग 60 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त का उद्देश्य विजिबल पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों की रोकथाम और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था।

मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस ने रात्रि 12 से 3 बजे तक सोते से उठाकर 40 संदिग्ध बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की जांच की।  07 संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप, 05 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तथा 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की।

कांबिंग गश्त के लिए पुलिस ने लखोली, अटल आवास, बैगापारा, स्टेशनपारा, 16 खोली, नंदई चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में चाकूबाज, गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, शराब तस्कर एवं बार-बार अपराध करने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की गई। सभी संदिग्धों को शांति बनाए रखने एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त अभियान में  राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, थाना बसंतपुर  निरीक्षक एमन साहू, पुलिस चौकी चिखली उनि. कैलाश चंद मरई, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर सहित 60 से अधिक थाना स्टाफ एवं रक्षित केंद्र से अतिरिक्त बल इस कांबिंग गश्त में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट