राजनांदगांव

किसान भाई प्रमाणित बीज का ही बुवाई करें- अशोक
09-Nov-2025 5:02 PM
किसान भाई प्रमाणित बीज का ही बुवाई करें- अशोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 नवंबर। किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि धान कटाई प्रारंभ हो गया है। इसके बाद  रबी फसल में  गेहूं, चना, मसूर, मटर, सरसों की खेती होने वाली है और इसमें बुवाई के लिए मेरा सुझाव है कि प्रमाणित बीज की बुवाई करें। इसका कारण है प्रमाणित बीज निरोग एवं पुष्ट होता है।

पुस्ट बीज इसलिए बोना चाहिए कि जब तक बीज में अंकुरण होता है, उसे  सात-आठ दिन लगते हैं और वह सात-आठ दिन आपका जो बीज है, उसी को खाकर बीज अंकुरण देता है। यदि बीज हल्का रहता है तो वह अंकुरण नहीं दे पाता, क्योंकि सात-आठ दिन तक अंकुरण होने वाले बीज को वह नहीं पाल सकता, इसलिए कृषि वैज्ञानिक प्रमाणित बीज बुवाई करने की सलाह देते हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रमाणित बीज आप घर में भी तैयार कर सकते हैं, उसके लिए जो भी फसल हो उसके अच्छे दाने वाले बाली का संकलन करना चाहिए और उसे ठीक से मिजाई करके धूप में सूखा कर संग्रहित कर सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए, बुवाई के पहले बीज को बावस्टिन या थीरम से उपचारित करना चाहिए उसके बाद बुवाई करना चाहिए। यदि साधन हो तो सीड ड्रिल से लाइन स्विंग करना चाहिए। इससे बीज सीधे नमी में गिरता है और उसके साथ गिरने वाले फर्टिलाइजर को सीधे प्राप्त करता है, जो खेत में हम फर्टिलाइजर डालते हैं, उसका नुकसान कम से कम होता है और सिंचाई में पानी बहुत कम लगता है, क्योंकि लाइन  में पानी घुस जाता है, जो ज्यादा दिन तक फसल को नमी प्रदान करता है।

किसान भाइयों को सलाह है कि कृषि वैज्ञानिकों के सलाह से खेती करें। इससे आपको ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है, यदि आपके गांव में कृषि सलाहकार या कृषि विस्तार अधिकारी उपलब्ध न हो तो आप किसान काल सेंटर दिल्ली जिसका नंबर 1551 है, उसमें फोन लगाकर बात कर सकते हैं और सलाह ले सकते हैं। यह फोन नि:शुल्क है, इसका पूरा लाभ किसान भाई उठा सकते हैं। यह 365 दिन चालू रहता है, इसमें कोई छुट्टी नहीं होती।


अन्य पोस्ट