राजनांदगांव

निगम ने दो दिन में डेढ़ दर्जन मवेशी पकड़े
21-Mar-2025 2:58 PM
निगम ने दो दिन में डेढ़ दर्जन मवेशी पकड़े

राजनांदगांव, 21 मार्च। नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू  एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पुराना रेस्ट हाउस रोड व स्टेशन रोड से 8 घुमंतू  मवेशियों की धरपकड़ की गई। मंगलवार को 9 मवेशी पकड़े थे, मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है।  नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने घुमंतु मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है, गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में पुराना रेस्ट हाउस रोड, पंचशील होटल के सामने, स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस के सामने एवं नंदई चौक से घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ के तहत 8 घुमंतू  एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। मंगलवार को लखोली चौक, लखोली रोड, जनता कालोनी, तुलसीपुर संगम चौक से 9 मवेशी पकड़ रेवाडीह कंाजी हाउस में रखा गया था।


अन्य पोस्ट