राजनांदगांव

भक्तों ने रंगों व फूलों से खेली होली
20-Mar-2025 3:25 PM
भक्तों ने रंगों व फूलों से खेली होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा ने बताया कि बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा 18 मार्च की रात्रि 8 बजे महालक्ष्मी मंदिर हमालपारा में  होली उत्सव  हनुमान भक्ति के संग  प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम भगवान गणपति पूजन, महालक्ष्मी पूजन, शिव दरबार पूजनख्   प्रभु श्रीराम एवं भक्त शिरोमणि हनुमान जी को सतरंगी गुलाल अर्पण करते सामूहिक  भक्तिमय हनुमान चालीसा का 68वां मोती भक्तों द्वारा  माला में पिरोया गया।  होली के गीतों से भक्ति में नृत्य करते सतरंगी इंद्रधनुषी रंगों एवं फूलों की होली सभी ने खेली व  होली उत्सव का आनंद उठाया। साथ ही प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी  सनातन संस्कृति के ज्ञान की मौखिक  धार्मिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया  व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली उत्सव का आनंद उठाया। होली उत्सव पर बाल रत्न मंच सेवा समिति परिवार संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने  कहा कि होली की अग्नि में हम सब ने अपने मन की बुराइयों को दहन किया है  एवं इंद्रधनुष के सप्तरंगी रंगों की खुशियों के रंग सभी के जीवन में बने रहे उपस्थित भक्तजनों को होली पर्व की बधाई दी गई ।

इस अवसर पर संदेश जैन, प्रशांत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रोहित शर्मा, कारण अग्रवाल, चैतन्य  अग्रवाल, वंदित शर्मा, युग खंडेलवाल, वैदिक शर्मा,  गौरव ,  संचित खंडेलवाल,  माहिर, सनम ठाकुर, इंडिया नागवंशी, प्रतिभा खंडेलवाल, जयश्री कन्हैया, मीना सिन्हा, रोशनी, मुस्कान, नागवंशी, तलला यादव, मंजू, शीतल चौरसिया, रिया, मानसी, सिन्हा,  लक्ष्मी कश्यप, महेश शर्मा, मनीष यादव उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख रितेश यादव ने दी।
 


अन्य पोस्ट