राजनांदगांव

गणेश मंदिर में 14 को होली मिलन
12-Mar-2025 2:35 PM
गणेश मंदिर में 14  को होली मिलन

राजनांदगांव, 12 मार्च। श्री मिथिला धाम गणेश हनुमान मंदिर में होली के दिन 14 तारीख को दोपहर में होली मिलन एवं फगुवा गीत का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर श्री मिथिला धाम मंदिर के सदस्य गण उपस्थित होकर फगुवा के गीत गाएंगे और हर्षोल्लास के साथ होली मनाएंगे। पूज्य मोनी बाबा के निर्देशन में सनातन धर्म का एक प्रसिद्ध पर्व होली पर श्रीगणेश मंदिर में मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं मिथिलाधाम मंदिर के महंत त्यागी बाबा ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की।


अन्य पोस्ट