राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च। कागज में अंकों से रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
आरोपी के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधि. वर्ष 2022 की धारा 6 के तहत अपरध दर्ज किया। आरोपी को एक नग सट्टा-पट्टी का कागज, नगदी रकम 1430 रुपए एवं एक पेन के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 9 मार्च को डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में चोरी, अवैध शराब बिक्री व संवेदनशील मामलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में क्षेत्र में लुकछिप कर चल रहे सट्टा पर कार्रवाई की गई, जहां आरोपी द्वारा कागज में विभिन्न अंकों में रुपए पैसों का दांव लगाकर लोगों को सट्टा-पट्टी लिखने वाले पर कार्रवाई की गई।
8 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि कागज में अंकों के सामने रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है। सूचना पर ईंट भट्टा के पास डुमर पेड़ के नीचे महरूम खार ग्राम महरूम थाना डोंगरगांव पहुंचकर मौके पर घेराबंदी कर मौके पर आरोपी डोमनलाल साहू को रंगे हाथों एक नग सट्टा-पट्टी, नगदी रकम 1430 रुपए व एक पेन को जब्त कर गिरफ्तार किया गया।


