राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री व तीसरी बार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार द्वारा पेश बजट 2025 आम जनता की उम्मीद के अनुसार नहीं है। सिर्फ दिशाहीन और आंकड़ों का मायाजाल है। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के बजट से जनता बहुत खुश होती थी और वास्तविक धरातल पर काम किया जाता था। भूपेश बघेल की योजनाओं से आम जनता को लाभ होता था, उन योजनाओं को भाजपा सरकार बंद कर आम जनता को तकलीफ में डाल दिया है। किसान व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बजट में न कोई व्यवस्था है न कोई प्रावधान है। इस बजट में भाजपा सरकार केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, जिस प्रकार का बजट भाजपा की सरकार पेश कर रही है उसको देखकर ऐसा लगता है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। ग्रामीण अंचल से सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बजट मे कोई विशेष पैकेज नहीं है। किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं सहित नौकरी पेशा लोगों के लिए कोई भी सुविधा इस बजट में नहीं दी गई है। भाजपा की सरकार केवल सत्ता का लाभ उठा रही है। विकास के नाम पर आम जनता को ठगा जा रहा है।


