राजनांदगांव

पुलिस से विवाद, कार्रवाई
01-Mar-2025 3:58 PM
पुलिस से विवाद,  कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मार्च। शराब बिक्री की शिकायत के बाद मकान तलाशी के दौरान पुलिस जवानों से वाद-विवाद करने वाले अनावेदक के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने अनावेदक को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

एएसपी नितेश गौतम,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले द्वारा 28 फरवरी को ग्राम उदयपुर में शराब बिक्री संबंधी शिकायत जांच के दौरान अनावेदक अकबर खान के मकान तलाशी के दौरान पुलिस वालों से वाद-विवाद करने पर मौके पर अनावेदक अकबर खान ग्राम उदयपुर को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 11/78/2025 धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय छुईखदान में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट