राजनांदगांव
निकाली सुगम्य यात्रा जागरूकता रैली
01-Mar-2025 3:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। सीआरसी ठाकुरटोला द्वारा जिला अस्तपताल बसंतपुर राजनांदगांव परिसर में सुगम्य यात्रा जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली में स्लोगन व नारे के माध्यम से नागरिकों को सुगम्य भारत से संबंधित जानकारी दी गई। रैली में सीआरसी के सभी दिव्यांगजन, दिव्यांगों के माता-पिता, मेडिकल बोर्ड स्टाफ व जिला अस्पताल बसंतपुर में उपस्थित दिव्यांगजन एवं सीआरसी के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से सभी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे सभी क्षेत्रों में बाधा रहित वातावरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे सभी सशक्त होकर कार्य कर सकें। साथ ही सभी मिलकर जीवनयापन कर सके। इस दौरान सीआरसी से मेघा दुबे, गजेंद्र कुमार साहू, पुनीत साहू, रवि कुमार, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


