राजनांदगांव

विजय जुलूस में नाच-गाने के बीच चला चाकू
01-Mar-2025 3:17 PM
विजय जुलूस में नाच-गाने के बीच चला चाकू

फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
सरपंच पद पर विजयी हुए प्रत्याशी के विजय जुलूस में नाच-गाने के दौरान धक्का-मुक्की के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई। धक्का-मुक्की से आवेश में हत्या का प्रयास कर चाकू मारकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुतुलबोड भाठागांव निवासी मनोज साहू ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 फरवरी को शाम लगभग 6 बजे ग्राम कुतुलबोड भाठागांव में सरपंच पद पर विजयी हुई प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था। जिसमें गांव के लोग नाच-गा रहे थे।

जुलूस में नाचने-गाने के दौरान गांव के धर्मेश साहू के रोशन कुमार के बीच वाद-विवाद और गाली-गलौज हो गया। पुरानी रंजिश के चलते और इस घटना से आवेश में आकर रोशन ने अपने पास रखे धारदार चाकू से धर्मेश साहू के पेट पर वार किया। जिससे धर्मेश वहीं गिर गया। 

आरोपी चाकू से उस पर और वार करने वाला था, तभी  गांव के लोगों द्वारा बीच-बचाव किया, बीच-बचाव नहीं करते तो रोशन धर्मेश को जान से खतम कर देता। रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्र. 84/2025 धारा 296, 351(3), 109(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर फरार आरोपी की पता तलाश कर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू को जब्त किया गया।  आरोपी रोशन कुमार साहू 24 वर्ष निवासी कुतुलबोड भाठागांव को 27 फरवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट