राजनांदगांव
डोंगरगांव के देवबावली में हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी। एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेटे में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 26 फरवरी की है।
महिला अपने भाई के साथ महाशिवरात्रि पर मंदिर से पूजा कर गांव लौट रही थी। पीछे से आ रही एक हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में भाई को भी मामूली चोंट पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर अग्निबाई अपने भाई नंद कुमार के साथ धार्मिक स्थल देवबावली में पूजा-अर्चना करने बाइक से पहुंची थी। दर्शन और पूजापाठ के बाद शाम करीब 4 बजे जैसे ही बावली मोड़ पर मोटर साइकिल पहुंची, पीछे से आ रही एक तेज गति वाली हाईवा ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। जबकि मृतिका का भाई नंद कुमार भी जख्मी हुआ। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।


